
You must need to login..!
Description
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया है कि उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रयागराज जाने से पुलिस ने रोक लिया.
अखिलेश यादव ने कहा है कि वो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे.
लखनऊ एयरपोर्ट से अखिलेश यादव ने एक फ़ोटो भी ट्वीट किया है. इस फ़ोटो में दिख रहा है कि विमान की सीढ़ी सुरक्षाकर्मी खड़े हैं और ये अखिलेश यादव को प्लेन में जाने से रोक रहे हैं.
दूसरी तस्वीर में अखिलेश यादव पुलिसकर्मियों से बात करते दिख रहे हैं. अखिलेश ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें एक आदमी सिविल ड्रेस में है और वो लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव को प्लेन पर चढ़ने से रोक रहा है. इस वीडियो में अखिलेश यादव कह रहे हैं कि हाथ मत लगाओ.