
You must need to login..!
Description
(सुमन कुमार मल्लिक) नई दिल्ली। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा को समर्थन करने का एलान किया है। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. सुमन्त गुप्ता ने संगम विहार स्थित महफिल बारातघर में आयोजित सभा में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के समर्थन की घोषणा करते हुए कहा कि वैश्य समाज के लोग दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज भाजपा की नीतियों एवं कार्यो की प्रशंसा करता है जो सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलती है।
इस मौके पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि वैश्य एकता परिषद के सभी सदस्य भाजपा प्रत्याशी की जीत दिलाने के लिए घर-घर जाकर लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील करेंगे। जिससे इस सीट से भाजपा प्रत्याशी की अभूतपूर्व जीत मिल सके। उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी जी वर्तमान में भी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस बार वे पहले से भी अधिक वोटों से जीत हासिल करेंगे। इस मौके पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि भाजपा सभी के लिए कार्य करती है। केन्द्र की सत्ता में आने के बाद नरेन्द्र मोदी की सरकार ने बिना भेदभाव के सभी समाज के लिए कार्य किये है।
इस मौके पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के काफी संख्या में पदाधिकारियों के साथ ही भाजपा के कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।