You must need to login..!
Description
प्रकाश बन्दूणी
नई दिल्ली। संपत्ति करदाताओं की सुविधा के लिए वर्ष 2019-20 के संपत्ति कर के भुगतान की अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है। दक्षिण दिल्ली नगर निगम की महापौर सुनीता कांगड़ा ने बताया कि निगम की वेबसाइट में तकनीकी बाधा की शिकायतें मिलने के बाद लोगों की सुविधा के लिए भुगतान की तिथि बढ़ाई गई है। तय समय तक भुगतान करने पर 15 फीसदी की छूट मिलेगी।
उन्होंने बताया कि रिहाइशी संपत्तियों के लिए कर की दरों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि 15 फीसदी छूट का लाभ उठाने के लिए 31 जुलाई से पहले संपत्ति कर का भुगतान करें। तारीख बढ़ाने के बाद 30 जून को संपत्ति कर जमा करवाने के लिए संबंधित कार्यालय भी बंद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि वेस्ट टू वंडर पार्क में रोजाना हजारों दर्शकों के पहुंचने से निगम की आय में भी बढ़ोतरी होगी। वहीं नेता सदन कंवलजीत सहरावत ने बताया कि पंजाबी बाग में करीब 12 एकड़ में भारत दर्शन पार्क का निर्माण किया जाएगा।