December 4, 2018
307
No Comments

You must need to login..!
Description
संस्कार आश्रम से बीते शनिवार और रविवार की रात से नौ लड़कियां ग़ायब हैं.आश्रय गृह के अधिकारियों को भी नहीं पता है कि ये लड़कियां कहां हैं और कैसे ग़ायब हो गई. इस मामले में जीटीबी एन्क्लेव थाने में मामला दर्ज किया गया है.
अख़बार ने शाहदरा की डीसीपी मेघना यादव के हवाले से लिखा है कि इन ग़ायब नौ लड़कियों में से एक लड़की नाबालिग़ है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डिस्ट्रिक्ट ऑफ़िसर और आश्रय गृह के अधीक्षक के तत्काल निलंबन के आदेश दे दिए हैं